Kanpur में डंपर चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा: परिजन बोले- कहासुनी होने पर आरोपी ने हत्या की, पुलिस पर भी आरोप

Kanpur में डंपर चालक ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा: परिजन बोले- कहासुनी होने पर आरोपी ने हत्या की, पुलिस पर भी आरोप

कानपुर, अमृत विचार। अस्पताल में भर्ती मां को देखने जा रहे सिक्योरिटी गार्ड बेटे की नौबस्ता हमीरपुर रोड पर डंपर चालक से बहस हो गई। परिजनों को गंभीर आरोप है, कि इस दौरान चालक ने तेजी से गाड़ी भगाते हुए उसे रौंदा और भाग निकला। इससे उसका शव क्षतविक्षत हो गया। परिजनों का आरोप है, कि जानबूझकर चालक ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है। 
   
सागरपुरी केडीए कालोनी निवासी शिवमंगल का 27 वर्षीय पुत्र अनुज सविता एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। परिवार में मां रेखा देवी और बड़ा भाई अनुराग है। भाई अनुराग के अनुसार उनकी मां आवास विकास हंसपुरम में स्थित जागृति अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार को अनुराग ने अनुज को फोन कर अस्पताल आने के लिए कहा। इस पर वह घर के लिए निकल लिया। सड़क क्रास कर वह वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान हाईवे पर आ रहे तेज रफ्तार डंपर चालक से उसकी बहस हो गई। इसके बाद वह सड़क किनारे-किनारे पैदल चलने लगा। 

परिजनों का आरोप है, कि प्रत्यक्षदर्शियों ने उन लोगों को बताया कि समाधि पुलिया के पास डंपर ने लहराते हुए अनुज को कुचल दिया और भाग निकला। परिजनों ने चालक पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है, कि उन लोगों ने हनुमंत विहार पुलिस से कैमरे दिखवाने के लिए कहा तो बोले कि वह खराब पड़े हैं। इस पर परिजनों में पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया। इस संबंध में हनुमंत विहार थाना प्रभारी उदयप्रताप के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसे में युवक की मौत हुई है। लेकिन परिजन आरोप लगा रहे हैं, तो जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: राजकीय दिव्यांग विश्वविद्यालय में कल से होगा दो दिवसीय सेमिनार, भारतीय न्याय संहिता पर होगी चर्चा