पटना : एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भूना, चैंबर में बदमाशों ने घुसकर मारी गोलियां

पटना : एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर को गोलियों से भूना, चैंबर में बदमाशों ने घुसकर मारी गोलियां

Patna News: पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां अगमकुंआ इलाके में स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की शनिवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधी हॉस्पिटल के अंदर घुसे और उनके चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सुरभि राज को कई गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसक बाद उन्हें तुरंत पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दरअसल, शनिवार शाम 6 बजे एशिया अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान कुछ बदमाश धड़धड़ाते हुए अस्पताल में घुसे और सीधे डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुस गए। सुरभि राज जब तक कुछ समझ पातीं, बदमाशों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी और मौके से फरार हो गए। वहीं, बदमाशों के फरार होने के बाद अस्पताल के स्टाफ ने सुरभि राज को इलाज के लिए पटना एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी होते ही एशिया अस्पताल में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है।

बिहार के पटना में शनिवार को अज्ञात हथियारबंद लोगों ने 35 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि मृतका की पहचान सुरभि राज के रूप में हुई है। पटना सिटी-1 के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अतुलेश झा ने बताया कि सुरभि पटना के अगमकुआं इलाके में स्थित अस्पताल की निदेशक थी, लेकिन वह चिकित्सक नहीं थी।

उन्होंने बताया, “अगमकुआं थाने को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि अस्पताल के अंदर एक महिला को गोली मार दी गई है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो महिला खून से लथपथ मिली और उसके शरीर पर कई गोलियां लगी थीं। उसे तुरंत अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाद में उसे पटना एम्स स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शाम को उसकी मौत हो गई।”

झा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना का सही कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। झा के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

ये भी पढ़ें- नागपुर हिंसा: दंगाइयों से वसूली जाएगी क्षतिग्रस्त संपत्तियों की कीमत, एक्शन में CM फडणवीस