रामपुर : शादी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

टांडा, अमृत विचार। हल्द्वानी निवासी एक युवती के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। टांडा थाना क्षेत्र के एक युवक ने फेसबुक पर हुई दोस्ती के सहारे युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसका शारिरिक शोषण किया। इस मामले में युवक का एक दोस्त भी शामिल है। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर दो लोगाों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
हल्द्वानी निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी रूपेश पुत्र वेदराम निवासी तार का मजरा छितरिया थाना टांडा के बीच फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। वह रुद्रपुर में कार के शोरूम पर काम करती थी। फेसबुक पर रूपेश युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर मोबाइल पर घंटो बातचीत करता था। युवक ने लड़की को शादी का भरोसा दिलाकर उसके रुद्रपुर के किराये के कमरे पर आ जाता था। उसने युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये। युवती ने रूपेश से अपने गर्भवती होने की बात बताई तब युवक ने उसको गर्भपात की दवाइयां दीं। युवती जब भी रूपेश से शादी करने को कहती रूपेश टाल जाता। 15 दिन पहले रूपेश ने युवती को 10-12 हजार रुपये की साड़ियां, चप्पल व अन्य शादी का सामान रुद्रपुर व रामपुर से दिलाया। फोन पे से पेमेन्ट किया। 5 मार्च रात करीब 9 बजे रूपेश ने फोन कर युवती को रामपुर बुलाया। युवती के रामपुर पहुंचने पर रूपेश अपनी मोटर साइकिल से अपने दोस्त टांडा निवासी पिंटू सहित जंगल में ले गया। जंगल में रूपेश व पिन्टू ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाई। युवती के शादी को कहने पर रूपेश ने होली बाद शादी करने को कहा। अब रूपेश युवती से शादी करने से मना कर रहा है। वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रूपेश व पिन्टू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ कीर्ति निधि आनंद ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें - रामपुर : एएसपी मुरादाबाद करेंगे डीजे विवाद की जांच, बरेली एडीजी ने दिए आदेश...अब तक 12 आरोपी गिरफ्तार