शाहजहांपुर : आंधी में टीन शेड, ईंट गिरने से महिला की मौत, पति घायल

कोठरी में सरसों बोरी में भर रही थी, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर : आंधी में टीन शेड, ईंट गिरने से महिला की मौत, पति घायल

जलालाबाद/शाहजहांपुर, अमृत विचार। अमापुर अमेला गांव में आंधी के दौरान टीन शेड और ईंट गिरने से महिला की मौत हो गई। और उसके पति घायल हो गए। घायल महिला को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि महिला ने दम तोड़ दिया। महिला के सिर पर ईट गिरी थी। महिला और उसके पति टीन शेड में सरसों की फसल बोरी में रखने के लिए भर रहे थे।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव अमापुर अमेला निवासी 35 वर्षीय संगीता और उसके पति नेतराम घर में टीन शेड में सरसों की फसल बोरी में शनिवार की दोपहर एक बजे भर रहे थे। इसी बीच काफी तेज आंधी आयी। आंधी के दौरान टीन नीचे गिर गयी और साथ ही दीवार की ईट महिला के सिर पर गिरी, जो बेहोश हो गयी। उसके पति के पैर पर टीन गिरने पर घायल हो गए। टीन और दीवार की ईट गिरने से खबर सुनकर परिवार और गांव वाले कोठरी में आए। गांव वालों ने टीन और ईट को हटाया। इधर परिवार घायल महिला संगीता को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर उसकी मौत हो गयी। उसके पति नेतराम के मामूली चोट आई है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय और तहसीलदार पैगाम हैदर ने नायब तहसीलदार को टीम के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका संगीता के पांच बच्चे है, जो महेंद्र, कुलदीप, चंद्रशेखर, ओमकार, पुत्री सोनवती है। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि आंधी के दौरान टीन और दीवार की ईट महिला के सिर पर गिर गयी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : रेत में दफन मिला युवती का शव, हत्या कर शव ठिकाने लगाने की आशंका