बाराबंकी: अंत्योदय एक्सप्रेस के पहियों में लगी आग, यात्रियों में हाहाकार

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार: शनिवार को दरभंगा से जालंधर जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस के पहियों से अचानक चिंगारी निकलने और धुआं उठने लगा, जिससे हाहाकार मच गया। गेटमैन की सूचना पर लोकाे पायलट ने ट्रेन रोक दी, पर यात्रियों में आग की अफवाह से हड़कंप मच गया। ट्रेन धीमी होते ही वे कूदने लगे। मौके पर फायर सर्विस के जवानों ने हालात पर काबू पाया। ट्रेन करीब एक घंटा विलंब से गंतव्य के लिए रवाना की जा सकी।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 22551 शनिवार को दरभंगा से जालंधर जा रही थी। बुढ़वल से होते हुए यह ट्रेन शाम करीब 5 बजकर 55 मिनट पर फतेहपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व भगौली रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंची ही थी कि ट्रेन के जनरल कोच संख्या 195779 सी के पहियों में ब्रेक बैंडिंग के चलते चिंगारी और धुआं निकलने लगा, देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। ट्रेन के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 17 पर पहुंचते ही गेटमैन नवनीत कुमार ने पहियों से धुआं उठता देख तत्काल स्टेशन मास्टर मनोज कुमार गुप्ता को जानकारी दी।
आग की लपटें निकलने की सूचना मिलते ही लोकाे पायलट ने ट्रेन को तत्काल रोक दिया। ट्रेन के रुकने से पहले ही सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी और यात्री ट्रेन धीमी होते ही कोच से कूदने लगे, हालांकि सब सुरक्षित रहे। कोच में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ।
इसी बीच सूचना पाते ही पहुंची स्थानीय फायर सर्विस के जवानों ने काफी देर मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने जमा यात्रियों को समझाया-बुझाया। आपाधापी के चलते ट्रेन मुख्य स्टेशन से पहले ही करीब एक घंटे तक खड़ी रही। फायर विभाग की टीम ने ट्रेन की विधिवत जांच कर ली, इसके बाद देर शाम करीब 6 बजकर 36 मिनट पर ट्रेन को यहां से रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: डंपर ने वृद्ध को रौंदा, भीड़ ने चालक को पीटा...पुलिस से धक्का मुक्की