Kanpur: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ा नौ क्विंटल खोवा, मिलावट के संदेह पर कराया गया नष्ट

कानपुर, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा टीम ने फजलगंज क्षेत्र में 18 डलिया करीब 9 क्विंटल खोवा बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कराया।
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य सचल दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह ने फजलगंज क्षेत्र में वैष्णोधाम बस से करीब 18 डालिया खोवा, जिसका वजन करीब 9 क्विंटल बताया गया बस से उतरवा कर कंडक्टर से उसके बारे में जानकारी ली गई तो लावारिस बताया गया। खोवा की कीमत करीब 2,88,000 थी।
मिलावट के संदेह पर पूरा लावारिस खोवा नष्ट कराया गया है। वहीं टीम ने फजलगंज से विजयनगर रोड पर एक लोडर में 7 डालिया खोवा बरामद किया। उसके 2 नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की ओर से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बाजारों में घूम-घूमकर 26 नमूने लिए।