पीलीभीत: ठगी में फंसे राज्यमंत्री के प्रतिनिधि बोले- झूठा फंसाया, किया जा रहा था ब्लैकमेल

पीलीभीत: ठगी में फंसे राज्यमंत्री के प्रतिनिधि बोले- झूठा फंसाया, किया जा रहा था ब्लैकमेल

पीलीभीत, अमृत विचार: विदेश भेजने के नाम पर युवक से 9.66 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में घिरे राज्यमंत्री के प्रतिनिधि कस्बा मझोला निवासी कपिल अग्रवाल ने खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। वहीं उनकी शिकायत करने वाले पर ही रंगदारी मांगने और बदनाम करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वह इसे लेकर एफआईआर कराने के साथ ही मानहानि की भी कार्रवाई कराएंगे। हालांकि उन्होंने ठगी पीड़ितों की मदद के लिए चलाए जा रहे एसपी के अभियान की सराहना भी की।

बता दें कि एसपी अविनाश पांडेय की अगुवाई में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इस मामले में 100 से अधिक एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। बीते दिनों एक मामले में राज्यमंत्री के प्रतिनिधि मझोला निवासी कपिल अग्रवाल पर भी एफआईआर की गई। जिसमें उन पर इंग्लैंड भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया गया है। इधर, कार्रवाई के बाद कपिल अग्रवाल ने खुद पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि वह वर्ष 2006 से विदेश में अध्ययन करने के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को सलाह देने को कंसल्टेंसी चलाते हैं। उनकी फर्म कई विदेशी संस्थाओं से अधिकृत है। उनका कहना है कि उनसे दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की जा रही थी। जिसे न देने पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। ये भी बताया कि संबंधित व्यक्ति ने इंग्लैंड में पढ़ाई के लिए करीब 16 साल पहले आवेदन किया था। उनकी फर्म में अपनी उक्त प्रक्रिया शुरू करवाने के दौरान नियम और शर्तों के फॉर्म को भरकर हस्ताक्षरित किया था। जिसमें साफ लिखा है कि उसने मात्र पांच हज़ार रुपये उन्हें शुल्क के रूप में दिए थे। इसके अतिरिक्त कभी कोई भी अन्य धन किसी भी मद में उनको नहीं दिया गया। एक शपथ पत्र का भी हवाला दिया गया है। उक्त युवक ने अपनी पढ़ाई  की फीस सम्बंधित कॉलेज में सीधा अपने खाते से अपने जोखिम पर भेजी थी। अब सोलह साल बाद उन पर गलत तरीके से रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: 10 साल बाद बीसलपुर चेयरमैन के पति को मिली राहत, मुकदमे में तीन दोषमुक्त