रामपुर : पत्नी पर आरोप लगाकर युवक ने फंदे पर लटक कर दी जान
पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

सैफनी, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी युवक ने पहले वीडियो बनाकर पत्नी और सालों पर तलाक के नाम पर रुपयों की मांग कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए गुवाहटी में फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर पहुंचे परिजन युवक के शव को लेकर शुक्रवार देर शाम गांव पहुंचे। शव घर पहुंचने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रात में शव को सुपुर्देखाक कर दिया गया।
परिजनों के अनुसार अकील पुत्र शहजादे खाना बनाने का काम करता था। उसकी शादी करीब 9 माह पहले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के मुंडिया अहतमाल गांव निवासी युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा था। 15 दिन पहले ही अकील की पत्नी का भाई ससुराल से अपनी बहन को घर लेकर चला गया था। जिसके बाद अकील गुवाहटी में एक होटल पर काम करने चला गया। बताया गया कि वहां से फोन पर भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिस पर अकील ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की जिसमे वह अपनी पत्नी व सालों पर आरोप लगा रहा है कि तलाक के नाम पर उसकी पत्नी 20 लाख रुपये की मांग करती है। रुपये न देने पर उसे व उसके परिवार वालों को दहेज एक्ट में फंसाने की धमकी दे रही है। वीडियो बनाने के बाद युवक ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। मृतक के भाई ने बताया कि उसने सैफनी पुलिस को तहरीर देकर मृतक अकील की पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि वारदात गुवाहाटी की है, मृतक का पोस्टमार्टम भी वहीं हुआ इस लिए कार्रवाई भी वहीं होगी।