पीलीभीत: 15 दिन से डगा पुल बंद...जोखिम भरा सफर जारी, दीवार तोड़ बनाया रास्ता

माधोटांडा, अमृत विचार। डगा पुल में दरार आने के बाद आवागमन बंद कर बैरियर लगाने के साथ ही दोनों तरफ हादसे रोकने के लिए खड़ी कराई गई दीवार धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त कर रास्ता बनाया जा रहा है। इससे दुपहिया वाहन चालक सफर करना भी शुरू हो गए हैं। मगर न तो कोई निगरानी की जा रही है, ना ही पुल की मरम्मत को लेकर ठोस कदम उठाए जा सके हैं। फिलहाल मार्ग पर आवागमन कम ही है और इन दिनों पूर्णागिरि मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है।
बता दें कि कलीनगर तहसील क्षेत्र में बाइफरकेशन से हरदोई ब्रांच नहर निकली है। इस नहर पर ब्रिटिश काल के दौरान 04 पुल बनवाए गए थे। सात मार्च को हरदोई ब्रांच नहर पर डगा गांव के पास बने करीब 100 वर्ष पुराने पुल में दरार दिखाई दी थी। जिसके बाद से आवागमन बंद करा दिया गया था। राहगीर सफर न करें, इसके लिए दोनों तरफ दीवार उठवा दी गई थी। पंद्रह दिन बीतने के बाद भी पुल की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा सका है। बीते दिनों नहर पटरी से बाइक निकालते हुए युवक का जान जोखिम में डालकर सफर करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद भी सुध नहीं ली गई है। आलम ये है कि धीरे-धीरे राहगीर खुद ही पुल पर रास्ता बना रहे हैं। दोनों तरफ खड़ी कराई गई दीवार भी साइड से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उसी रास्ते से बाइकर्स निकल रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के मां पूर्णागिरि दरबार में इन दिनों मेला चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी पुल से होकर गुजरते थे। ऐसे में पुल पर आवागमन बंद होने से उन्हें दूसरों रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। बाहर से आने वाले भक्त इसे लेकर गलत रास्ते पर जाने के बाद भटक जा रहे हैं। राहगीरों की मांग है कि जल्द ही पुल की मरम्मत कराकर आवागमन सुचारू कराया जाए।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: 10 साल बाद बीसलपुर चेयरमैन के पति को मिली राहत, मुकदमे में तीन दोषमुक्त