Kanpur में दंपति ने महिला से की धोखाधड़ी, नोटिस आने पर पीड़ित के उड़े होश...फर्जीवाड़ा का पता चलने पर किया ये

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में एक दंपति ने महिला को अपनी फर्म में साझीदार बनाकर 20 लाख रुपये ले लिए। इस दौरान गलत गतिविधियों को देख महिला फर्म से अलग हो गईं। करीब ढाई वर्ष बाद जब उनके पास बैंक और प्रयागराज ट्रिब्यूनल से उनके पास नोटिस आया तब फर्जीवाड़ा सामने आया। पीड़िता ने दंपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विजय नगर निवासी ठेकेदार आलोक सिंह ने बताया कि पूर्व में रहे पड़ोसी किदवई नगर निवासी सौरव निगम की पत्नी शिखा निगम की नामचीन कंपनी की आईस्क्रीम की एजेंसी है, जो मेसर्स एसडी इंटरप्राइजेज फर्म के नाम से है। शिखा ने 20 लाख रुपये में फर्म में 33 प्रतिशत साझीदार देने की बात कही थी।
उन्होंने पत्नी नीतू सिंह को साझीदार बना दिया और 20 लाख रुपये चेक से भुगतान कर दिए, लेकिन कुछ समय बाद दंपती की गलत गतिविधियां दिखने पर पत्नी जनवरी 2022 में फर्म से अलग हो गईं, लेकिन उसके बाद जून 2024 में उनके पास एक नोटिस आया, जिसमें बैंक से फर्म के नाम से 90 लाख रुपये की लिमिट होने व रुपये जमा न करने की बात थी।
उन्होंने टिस का जवाब देते हुए बताया कि नीतू अब फर्म की साझीदार नहीं हैं, लेकिन अक्टूबर 2024 में फिर नोटिस आ गया, जिसमें रुपये जमा कराने की बात थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई। इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर जांच की जा रही है।