संभल : बिना नक्शे निर्माण मामले में सांसद बर्क ने की नियंत्रक प्राधिकारी के न्यायालय में अपील
सांसद की ओर से एसडीएम को दिया गया प्रार्थना पत्र, अपील निस्तारण तक वाद की कार्रवाई स्थगित करने की मांग की

संभल, अमृत विचार। सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा बिना नक्शे मकान निर्माण मामले में निर्माण को लेकर गठित कमेटी की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जा सकी तो सांसद बर्क की ओर से नियंत्रक प्राधिकारी डीएम के न्यायालय में अपील योजित कराई गई है। साथ ही, एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अपील के निस्तारण कर वाद की कार्रवाई स्थगित करने की मांग की गई। एसडीएम ने मामले में अब पांच अप्रैल की तिथि तय की है।
सांसद जियाउर्रहमान बर्क द्वारा मोहल्ला दीपा सराय में बिना नक्शे मकान निर्माण मामले में तीन नोटिस भेजे जा चुके हैं। पर्याप्त समय देने के बाद भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर 500 रुपये का जुर्माना भी लग चुका है। एसडीएम ने निर्माण को लेकर कमेटी गठित की थी। जिसमें एक्सईएन पीडब्ल्यूडी और जेई विनियमित क्षेत्र को तीन दिन में रिपोर्ट देनी थी। एसडीएम ने मामले में 22 मार्च की तिथि नियत की थी। शनिवार को एसडीएम डॉ.वंदना ने बताया कि प्रकरण में जो टीम गठित की गई थी, उसके द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी लेकिन रिपोर्ट नहीं मिली है। प्रतिवादी पक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि नियंत्रक प्राधिकारी जिलाधिकारी के न्यायालय में अपील योजित की है। अपील के निस्तारण तक वर्तमान वाद की कार्रवाई को स्थगित कर दिया जाए। प्रार्थना पत्र के निस्तारण और गठित टीम की आख्या के लिए अग्रिम तिथि पांच अप्रैल नियत की गई है। मामले में अब पांच अप्रैल को सुनवाई होगी। वहीं सांसद बर्क के अधिवक्ता का कहना रहा कि मामले ममूलुकुर्रहमान बर्क की ओर से प्रार्थना पत्र लगा था कि मैं मकान का वारिस हूं। मुझे जानकारी मिली है कि मकान का नोटिस दिया है कि बिना नक्शे के पास हुआ जो ताकि दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा बनाया गया था। कहा था कि इस मामले में मुझे पार्टी बनाया जाए ताकि आपत्ति दाखिल की जा सके। यह मकान शफीकुर्रहमान बर्क द्वारा रिन्युवेशन कराया जा रहा था। एसडीएम ने वह प्रार्थना पत्र यह कहते हुए निस्तारित कर दिया कि ममलूकुर्रहमान के पास कोई सबूत नहीं है कि वह शफीकुर्रहमान बर्क के बेटे हैं। जिसके खिलाफ अपील दायर की है। अपील में चार अप्रैल की तिथि लगी है। अपील के तहत एसडीएम ने पांच अप्रैल की तिथि तय की है।
ये भी पढ़ें - संभल : पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को फल विक्रेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा...देखें VIDEO