रामपुर : आंबेडकर मूर्ति का हाथ किया क्षतिग्रस्त, तनाव...ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
फरधान थाना क्षेत्र के कोढ़ैया ग्राम पंचायत के गोराहिया पुरवा का मामला

फरधान, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के कोढ़ैया ग्राम पंचायत के गोराहिया पुरवा में बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दी गई, जिससे तनाव हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी को मौके से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे बेहजम का एक युवक गांव पहुंचा। गांव में स्थापित बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का हाथ क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान गांव के दिलीप कुमार, सुधीर कुमार, सरवन कुमार, आशीष कुमार, प्रदीप, रामगोपाल आदि ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने साथ ले गए। देर रात तक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। ग्रामीणों ने पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बेहजम निवासी बरकत अली बताया है।
शराब के नशे में एक युवक ने आंबेडकर मूर्ति के हाथ को क्षतिग्रस्त कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मूर्ति को सही कराया जा रहा है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रथम जांच में आरोपी मानसिक रूप से बीमार लग रहा है। -दयाशंकर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक, थाना फरधान
ये भी पढ़ें - रामपुर : शादी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती से किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज