कानपर में हिस्ट्रीशीटर ने दलित महिला को एसिड से चेहरा जलाने की दी धमकी; सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर गंदे कमेंट किये...
मुकदमा वापस न लेने पर की घटना, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र के धरीपुरवा में मुकदमा वापस न लेने पर हिस्ट्रीशीटर ने दलित महिला से गाली-गलौज कर एसिड से उसका चेहरा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
इलाके में रहने वाली पीड़ित दलित महिला ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त 2023 को उसने घाटमपुर के बांधगांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रोहित यादव उर्फ बाबू सिंह के खिलाफ जाति सूचक गालीगलौज, धमकी, आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बताया कि जिसकी अगली सुनवाई 28 अप्रैल को है।
आरोप लगाया कि न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद भी आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है। वह लगातार मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाता है। इंकार पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर एसिड से चेहरा जलाने और जान से मारने की धमकी देता है। यहीं नहीं सोशल मीडिया पर उसका फोटो व वीडियो अपलोड कर गंदे-गंदे कमेंट करता है। इस संबंध में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि घटना में पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- महिला बंदियों के बच्चों को पिचकारी व गुलाल देकर भरे खुशियों के रंग; कानपुर जेल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन