Shahjahanpur: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...एक मई तक हो गई ये ट्रेन कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल!

शाहजहांपुर, अमृत विचार: कानपुर में ओवरब्रिज की मरम्मत को लेकर डाउन और अप लाइन की राज्यरानी एक्सप्रेस को एक मई तक के लिए रद्द कर दी है। इस दौरान ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों ने काउंटर पर रिजर्वेशन टिकट वापस करना शुरू कर दिया है। इधर राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने से डाउन लाइन की त्रिवेणी एक्सप्रेस में भीड़ बढ़ गयी है।
मंडल के रेल अधिकारियों के अनुसार कानपुर स्टेशन पर ओवरब्रिज की मरम्मत को लेकर अप लाइन की ट्रेन संख्या 22453 को 19 मार्च से 30 अप्रैल तक के लिए निरस्त कर दिया है। इधर डाउन लाइन की ट्रेन संख्या 22454 को 20 मार्च से 01 मई तक के लिए निरस्त कर दी है। ट्रेन के निरस्त हो जाने से टिकट घर पर यात्री अपना रिजर्वेशन टिकट वापस करना शुरु कर दिया है।
डाउन लाइन की दोपहर को त्रिवेणी एक्सप्रेस और राज्यरानी एक्सप्रेस के समय में 15 मिनट का अंतर है। अब राज्यरानी एक्सप्रेस के निरस्त हो जाने से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की भीड़ त्रिवेणी एक्सप्रेस में बढ़ गयी है। पूर्णागिरी मेले से लोग टनकपुर से त्रिवेणी एक्सप्रेस से लौट रहे है। गुरुवार को डाउन लाइन की त्रिवेणी एक्सप्रेस के जनरल कोच में पैर रखने की जगह तक नहीं थी, कई लोगों की ट्रेन छूट गयी।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: शराब के नशे में बेटे ने पिता को दिया धक्का, नाले में 10 मिनट पड़ा रहा, फिर मौत