कासगंज: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुर्रमपुर में युवक का शव मकान में फंदे पर लटका मिला। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने संग्रहित किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुर्रमपुर निवासी विजय (40) पुत्र मुन्नालाल शनिवार की रात अपने कमरे में सो रहा था। सुबह जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई। जब कोई उत्तर नहीं मिला, तो उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव गमछे से बने फंदे पर लटका हुआ था। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से नमूने व फिंगरप्रिंट संग्रहित किए। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है, फिर भी पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: पटियाली के प्राइवेट अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद हंगामा

ताजा समाचार