कासगंज: चोरों ने शिव मंदिर को बनाया निशाना, मूर्ति-घंटे और निकाल कर ले गए दानपात्र 

कासगंज: चोरों ने शिव मंदिर को बनाया निशाना, मूर्ति-घंटे और निकाल कर ले गए दानपात्र 

कासगंज, अमृत विचार: चोरों ने प्राचीन मंदिर पर धावा बोल दिया। मंदिर में घुसकर मूर्ति, घंटे, त्रिशूल और दानपात्र चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और तलाश में जुटी है।

गौरतलब है कि गांव लखमीपुर में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है, जहां गांव के अलावा आसपास के क्षेत्र के लोग दर्शन करने आते हैं। मंदिर में शिव परिवार के अलावा शनिदेव और हनुमान बाबा की मूर्तियां स्थापित हैं। शुक्रवार और शनिवार की रात चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार का गेट तोड़कर अंदर प्रवेश कर लिया। चोर मंदिर में रखी शनिदेव की मूर्ति, घंटा, त्रिशूल समेत दानपात्र चुरा ले गए।

घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को हुई तो उनमें आक्रोश फैल गया। मामले में मंदिर के पुजारी धर्मपाल, निवासी लखमीपुर, ने बताया कि शनिवार सुबह जब वह पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर का गेट खुला पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त था। चोर शनिदेव की मूर्ति, चढ़ावा, पीतल का त्रिशूल, पीतल के कई घंटे सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए, जबकि दानपात्र से पांच सौ रुपये भी निकाल लिए।

पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और चोरों को जल्द गिरफ्तार कर सामान बरामद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कासगंज की डीएम मेधा रूपम बोलीं- हर क्षेत्र में महिलाएं निभा रहीं महत्वपूर्ण भूमिका

ताजा समाचार