लखीमपुर खीरी: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सीतापुर के युवक की मौत, दो घायल 

लखीमपुर खीरी: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार सीतापुर के युवक की मौत, दो घायल 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना खमरिया क्षेत्र में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सीतापुर जिले के थाना तंबौर के गांव बेलवा गोहानिया निवासी एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे।

गांव बेलवा गोहानिया निवासी दीपू ने बताया कि उनका भाई मिथलेश (20) गांव के ही सचिव के साथ शादी समारोह में शामिल होने थाना खमरिया के गांव बैवाहा गया था। शुक्रवार को शादी समारोह निपटाकर तीनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जसवंतनगर चौराहे पर बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को लेकर सीएचसी खमरिया पहुंची, जहां डॉक्टर ने मिथलेश को मृत घोषित कर दिया। हालत अत्यधिक गंभीर होने के कारण सचिव व अतुल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी सीएचसी पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: रमजाम में फलों के दामों में उछाल, कीमतें 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी