बदायूं: अवैध कट होंगे बंद, ठीक कराए जाएंगे ब्लैक स्पॉट के ढलान

बदायूं, अमृत विचार : यातायात नियमों का पालन न करने और ब्लैक स्पॉट की परेशानी की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। डीएम निधि श्रीवास्तव ने ब्लैक स्पॉट की व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने पर फोकस किया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और एआरटीओ के साथ ब्लैक स्पॉट को लेकर चर्चा की। कहा कि इन ब्लैक स्पॉट के ढलान को ठीक कराया जाए। सड़कों पर अवैध कट भी जल्द से जल्द बंद कराएं। साथ ही अभियान चलाकर यातायात नियमों का पालन कराया जाए।
डीएम ने कहा कि नेशनल हाईवे स्थित ब्लैक स्पॉट पर जल्द कार्य पूरे कराएं। हाईवे के कट के संपर्क मार्गों पर सुधारात्मक कार्य करें। संपर्क मार्गों के ढलान ठीक कराने के अलावा अवैध कट को पूरी तरह से बंद कराएं। मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर बदायूं से चंदौसी तक छह ब्लैक स्पॉट हैं। इन स्थानों पर पटरी काफी नीचे हो गई है। उन्होंने बदायूं-मेरठ राजमार्ग के ब्लैक स्पॉट पर हादसे और सुधार के उपाय करने को कहा।
अधिकारियों को बदायूं बाइपास पर बरेली मार्ग तिराहा, कुंवरगांव चौराहा, एआरटीओ चौराहा पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने को निर्देशित किया। दो पहिया चलाते समय हेलमेट न पहनने, दो से ज्यादा लोगों के बैठने, चार पहिया पर सीट बेल्ट न लगाने पर कार्रवाई को कहा। थाना स्तर पर भी विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीएम प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रवर्तन अंबरीश कुमार, पीटीओ रमेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बदायूं : 2,388 विद्यार्थियों ने छोड़ी गृह और रसायन विज्ञान की परीक्षा