लखीमपुर खीरी: पंप ऑपरेटर ने फंदे से लटक कर की आत्महत्या, लंबे समय से था बीमार

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: काफी दिनों से बीमार चल रहे पंप ऑपरेटर ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बता दें, मोहल्ला शिवपुरी निवासी राजेश वर्मा (42) नगर पालिका में पंप ऑपरेटर थे। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस वजह से ठीक ढंग से वह ड्यूटी भी नहीं कर पा रहे थे। शनिवार को उनकी पत्नी बैंक से रुपये निकालने गई थी। घर पर राजेश अकेले थे। इसी दौरान राजेश ने घर के अंदर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पत्नी जब घर वापस आई तो पति का शव लटका देखा। शव देखकर घर में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दर्दनाक...खरीदारी करने निकली बुजुर्ग महिला की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत