पीलीभीत के इस गांव में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत, वीडियो वायरल

पूरनपुर, अमृत विचार: सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में करीब एक महीने से अलग अलग स्थानों पर बाघ देखे जा रहे हैं। इसके बावजूद वन विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं। आबादी के पास घूम रहे बाघ ग्रामीणों के लिख खतरा बने हुए हैं। शुक्रवार को गांव माती माफी के पास भुईयांर बाबा धार्मिक स्थल के पास बाघ देखा गया। स्थान के पास मौजूद ग्रामीणों ने मोबाइल से उसका वीडियो बना लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण काम छोड़कर घर लौट गए। काफी देर तक बाघ पीपल के पेड़ की छांव में बैठा रहा। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले बाघ ने गांव के पास आवारा गाय को अपना निवाला बना लिया था। सूचना देने के बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची। इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रसव के दौरान नवजात के दिमाग की फटी नसें, मौत