बदायूं: लोक निर्माण के पत्र का जवाब नहीं दे रहा राजस्व विभाग, भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग

बदायूं, अमृत विचार: लोक निर्माण विभाग अपनी ही जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए राजस्व विभाग के आगे बौना साबित हो रहा है। कई बार पत्र लिखने के बाद भी भूमि की पैमाइश करने में राजस्व विभाग आना-कानी कर रहा है। ऐसी स्थिति होने पर लोक निर्माण विभाग ने एक बार फिर से एसडीएम को पत्र लिखकर कब्जा की गई जमीन की पैमाइश कराने के लिए आग्रह किया है।
ककराला और उसावां मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। अवैध कब्जा करने वाले लोग भूमि बिक्री कर रहे हैं। राजस्व अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 24 में 0.177 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर गांव नरऊ बुजुर्ग के ग्रामीण लक्ष्मी, प्रदीप कुमार, सुखवीर, मनोज कुमार, आलोक आदि द्वारा जांच कर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की जा रही है।
ग्रामीणों की मांग पर पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग की ओर से भूमि की पैमाइश कराने के लिए पत्र लिखा गया था। जिसका जवाब न मिलने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद एसडीएम ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर पैमाइश के लिए भेजा जरूर था, लेकिन भेजी गई टीम बिना पैमाइश किए लौट गई। गठित टीम द्वारा भूमि की पैमाइश न किए जाने की स्थिति से लोक निर्माण विभाग ने एसडीएम को पत्र के माध्यम से अवगत कराया।
साथ ही भूमि की पैमाइश कराने की मांग की। इस बात को एक माह से अधिक का समय गुजर गया, लेकिन राजस्व विभाग ने न तो दोबारा भूमि की पैमाइश की और न ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब दिया। ऐसी स्थिति होने पर लोक निर्माण विभाग ने एक बार फिर से एसडीएम सदर को पत्र के माध्यम से पूर्व में भेजे गए पत्रों का हवाला देते हुए भूमि की पैमाइश कराने को कहा है।
पिछले दिनों एसडीएम द्वारा गठित टीम के सदस्यों ने मौके पर जाकर स्थिति को देखा था, लेकिन उसकी पैमाइश नहीं की थी। इस बात से एसडीएम को अवगत कराया था। भूमि की पैमाइश के लिए पत्र भेजा गया। उसका अब तक जवाब नहीं आया है। अब फिर से पत्र भेजकर भूमि की पैमाइश कराने को एसडीएम से कहा गया है- नरेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग।
लोक निर्माण विभाग का पत्र मिल गया है। जल्द ही दूसरी टीम गठित कर भूमि की जांच कराई जाएगी- मोहित कुमार, एसडीएम सदर।
यह भी पढ़ें- बदायूं: मौसम बदलने से श्वांस रोगियों की बढ़ी संख्या, डॉक्टरों ने दी सावधानी बरतने की सलाह