कासगंज: ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज: ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

कासगंज, अमृत विचार: ढोलना के गांव मारूपुर के समीप रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की रात एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी सुबह परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ढोलना के गांव मधुपुर निवासी ओमशांति (18) पुत्र प्रसाद शुक्रवार की शाम घर से अपनी ननिहाल अमपुर ढिढावली जाने की कहकर निकला, लेकिन जब परिजनों ने रात में ननिहाल में जानकारी ली तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंचा है। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। सुबह जब लोगों ने मारूपुर के समीप ट्रैक पर उसका शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जब परिजनों को भी खबर मिली, तो वे भी मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने उसकी शिनाख्त ओमशांति के रूप में की। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के मामा इंद्रेश ने बताया कि वह बचपन से ही ननिहाल में अधिक रहता था। शुक्रवार की शाम घर में कहासुनी के बाद ननिहाल आने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद शनिवार सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला। उसके आत्महत्या कर लेने से मृतक की मां देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: चोरों ने शिव मंदिर को बनाया निशाना, मूर्ति-घंटे और निकाल कर ले गए दानपात्र 

ताजा समाचार

Barabanki News : संभल में प्रतिबंध के बाद छिड़ी बहस, बाराबंकी में सालार मसूद गाजी के पिता की दरगाह, अब यहां का मेला लगेगा या नहीं?
Bareilly: संपत्ति के लिए भतीजा बना हत्यारा! सगे चाचा के मारी गोली फिर निर्दोषों को फंसाने की रची साजिश
पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी
लखीमपुर खीरी: पूर्व सभासद ने फंदा लगाकर दी जान, पारिवरिक कलह से थे परेशान
कानपुर में 21 किलो गांजे के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार; उड़ीसा से लाकर शहर में सप्लाई करने की बात कबूली...
दिहुली नरसंहार: 24 दलितों की हत्या के मामले में 44 साल बाद आया फैसला, अदालत ने तीन डकैतों को सुनाई फांसी की सजा