उन्नाव में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने पर बवाल: सड़क पर उतरे सैकड़ों लोग, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हैरान करने वाली वजह
उन्नाव, अमृत विचार। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के पौराणिक शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंगों को खंडित देख भक्तों में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र होकर कार्रवाई की मांग करने लगे। इससे उनका आक्रोश और बढ़ गया। आनन - फानन में एसडीएम , सीओ सहित अन्य अफसर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर शांत कराया। पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है।
जिसने बीमार पत्नी के ठीक नहीं होने से आक्रोशित होकर शिवलिंग को कुल्हाड़ी से खंडित किए जाने की बात स्वीकार की है। प्रथम दृष्टया पकड़ा गया युवक मानसिक विक्षिप्त बताया गया है। वहीं बुधवार को ही बिहार थाना क्षेत्र के एक शिवालय में भी इसके द्वारा तोड़फोड़ किए जाने बात सामने आई है।
पुरवा कस्बा से तीन किमी दूर स्थित द्वापर कालीन प्रसिद्ध बिल्लेस्वर मंदिर में बुधवार सुबह समय लगभग सात बजे पूजा करने पहुंचे पश्चिमटोला निवासी मनीष मंदिर में स्थापित शिवलिंग क्षतिग्रस्त देख दंग रह गया। इसकी जानकारी मिलते वहां भक्तों की भीड़ एकत्र हो गई और उनमें आक्रोश फैल गया।
एडीएम उदित नारायण सेंगर, सीओ अजय सिंह,कोतवाल राकेश गुप्ता मौके पर पहुंचे और जांच की। शिवलिंग टूटने की खबर फैलते वहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। नाराज लोगों का हुजूम मंदिर परिसर से पैदल तहसील मुख्यालय पर पहुंच प्रदर्शन किया। तभी क्षेत्र के गांव सलेथू में भी शिव मंदिर में शिवलिंग टूटने की जानकारी हुई।जिसके बाद पुलिस को भेजकर जांच कराई गई तो क्षेत्र के गांव अगनुवाखेड़ा मजरे चमियानी निवासी मानसिक विक्षिप्त अवधेश कुमार द्वारा शिवलिंग को तोड़ने की जानकारी दी गई।
जिस पर पुलिस ने अवधेश को उसके घर से पकड़ लिया।पुलिस ने अवधेश से पूछताछ की तो उसने बताया पत्नी रोशनी के तीन वर्षो से गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के चलते इलाज में लाखो रुपए खर्च करने व इन मंदिरों में माथा टेकने की बात बताई।बताया की सालो से शिव मंदिरों में मन्नत मांगने पर भी पत्नी का स्वास्थ्य ठीक ना होने से नाराज होकर बुधवार सुबह समय लगभग सात बजे बिल्लेस्वर मंदिरों में जाकर कुल्हाड़ी से शिवलिंग को तोड़ दिया।
सीओ अजय सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगो को आरोपी को गिरफ्तारी किए जाने की बात बताई गई।जिसपर लोग शांत हुए।वही मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी उदित नारायण सेंगर व सीओ अजय सिंह से शिवलिंग तोड़ने में जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। मंदिर की कमेटी गठित करने,मंदिर में सीसीटीवी लगवाए जाने व प्रकाश की व्यवस्था किए जाने का लिखित मांग पत्र सौंपा।
वही तहसील के लायर्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष विद्या शंकर पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए मंदिर में चौबीस घंटे पुलिस की ड्यूटी लगाए जाने की मांग की है। वहीं युवक ने बिहार थाना क्षेत्र के वनखण्डेश्वर मंदिर में तोड़फोड़ करने की बात स्वीकार की।
एसएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि शिवलिंग खंडित किए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर एक युवक पकड़ा है। जो मानसिक विक्षिप्त बताया है। उसके द्वारा मंदिरों में तोड़फोड़ की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में CM योगी बोले- जो सुधरता नहीं है उसे प्रकृति सुधार देती है, PM Modi के नेतृत्व में देश सुधार की ओर है...