Unnao में सड़क हादसा: वनस्पति तेल लदे टैंकर ने टेंपो, कार और ऑटो में मारी टक्कर...हादसे में एक की मौत, दस घायल

सहजनी चौराहे के पास हुआ हादसा

Unnao में सड़क हादसा: वनस्पति तेल लदे टैंकर ने टेंपो, कार और ऑटो में मारी टक्कर...हादसे में एक की मौत, दस घायल

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव से सवारी बैठाकर टेंपो और ऑटो शुक्लागंज की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह सहजनी तिराहे के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वनस्पति तेल लदे टैंकर ने पहले टेंपो, कार और ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में सवार सवारियां सड़क पर जा गिरा, टैंकर ने एक युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दस अन्य लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।

मंगलवार शाम करीब पौने चार बजे सहजनी तिराहे के पास अनियंत्रित वनस्पति तेल लदे 14 टायरा टैंकर ने पहले टेंपो में टक्कर मारी। जिस पर टेंपो में सवार दो लोग सड़क पर आ गिरा, जिसमें एक को रौंद दिया। वहीं दूसरे के पैर में टैंकर चढ़ने से उसका पैर कट गया। वहीं आगे चल रहे एक ऑटो में भी टक्कर मार दी। इसके साथ ही एक कार में भी हल्की टक्कर मारी। दुर्घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना देख आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये भेजा। वहीं सड़क पर पड़े शव की तलाशी ली। जहां उसके पास से मिले आधार कार्ड में उसका नाम बाराबंकी के खालिक पुरवा, जैदपुर मचौची नबाबगंज निवासी नासिर अली के 24 वर्षीय बेटे हसनैन लिखा था। वहीं दुर्घटना में रायबरेली बछरावां ठुलेली निवाई 65 वर्षीय वृद्ध रईस का एक पैर का पंजा कट गया। 

उसकी पत्नी अनीशा खातून के अलावा कानपुर यशोदानगर निवासी अनीशा, माखी थाना रना गढ़ी निवासी 70 वर्षीय वृद्धा दुर्गा देई, सहजनी निवासी मोनिका, चंपापुरवा निवासी 10 वर्षीय आशू, 10 वर्षीय अंशु समेत दस लोग हादसे में घायल हुए। सभी को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर अनुराग सिंह ने शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मिल जाए कोई छोरी काली हो चाहे गोरी, नया नया साल है नया नया...कानपुर में कल्याणपुर थाने के सामने युवती ने बनाई REEL, जमकर हो रही Viral