उन्नाव में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: एक के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार, इन मामलों में चल रहे थे फरार
घायल अवस्था में आरोपियो को पुलिस ने कराया भर्ती
उन्नाव, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वे वहां से भागने लगे। इस पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वृद्ध महिला की हत्या और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हुआ है।
मंगलवार सुबह करीब सवा 11 बजे पुलिस टीम गोशाकुतुब पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें एक आरोपी गोविंद के पैर में गोली लगी। घायल आरोपी गोविंद और उसके साथी राकेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, कारतूस, चांदी के दो सूत, दो टप्स और 3000 रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 30 दिसंबर को कलावती नामक एक वृद्ध महिला से 3500 रुपये लूटने की कोशिश की थी। जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया था।
पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर महिला का शव नहर से बरामद कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने घायल गोविंद को इलाज के लिए बेहटा मुजावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।