Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे

Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे

औरास, उन्नाव, अमृत विचार। लखनऊ के इटौंजा क्षेत्र निवासी लोडर चालक अमन दो दर्जन से अधिक लोगों को लेकर राजस्थान के खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन के लिए बुधवार को गए था। जिसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। 

शनिवार भोरपहर लौटते समय औरास थानाक्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिपवल गांव के पास सड़क पर पड़े एक लकड़ी के बोटा से टकराकर अनियंत्रित लोडर पलट गया। इससे उसमें सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से 26 घायलों को औरास सीएचसी पहुंचाया।

वहां से सीतापुर के अटरिया निवासी रामलली (24) उसके पति संदीप (25) व इटौंजा के कुंड़ापुर निवासी सनी (2) पुत्र दुर्गेश की हालत गंभीर देख लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। एसओ अश्वनी मिश्र ने बताया कि लोडर पलटने से घटना हुई है। घटना के समय चालक को मिलाकर लोडर में 26 लोग थे। सभी घायल हुए हैं। तीन को लखनऊ रेफर किया गया है। वहीं एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे से यूपीडा के 24 घंटे पेट्रोलिंग कर सतर्क रहने के दावों की पोल खुल गई। यदि कर्मियों ने बोटा हटाया होता तो हादसा न होता। 

घायलों में दो सगे भाई व पिता-पुत्र भी शामिल

औरास। घायलों में लोडर चालक के पिता लखनऊ इटौंजा के सिंघापुर निवासी जितेंद्र (25), पत्नी अंजू (48), बेटी दिव्यांशी (13), शिवी वर्मा (16), सीतापुर अटरिया के संदीप वर्मा (25), इटौंजा कुंडापुर की रामकली (60) पत्नी स्व. केशनपाल, उसके बेटे रवी वर्मा (30), जैकी(36), अभिषेक (14) पुत्र अमित वर्मा, भाई अंकुश (12), इटौंजा के तुर्की निवासी रवी वर्मा (23) पुत्र बबलू, इटौंजा कुंडापुर के सचिन (23) पुत्र सुनील वर्मा, बहन अनुजा (20), इटौंजा अनूपपुर की मंजू (45) पत्नी प्रकाश वर्मा, इटौंजा कुंडापुर की निर्मला (23) पत्नी दुर्गेश, इटौंजा के सिंघामऊ के सुजीत मौर्य (35) पुत्र रामलखन, अर्जुन (20) पुत्र राजेंद्र, उसकी बहन पल्लवी (12), कुंडापुर के रानू (14) पुत्र कैलाश, इंटौजा के रितिक (4) पुत्र दुर्गेश, सोना (45) पत्नी दयाल, गाजीपुर लखनऊ के अभिषेक (22) पुत्र गजराज व कुंडापुर की रंजीता (35) पत्नी विनोद शर्मा शामिल हैं। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

ताजा समाचार

महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने कसा तंज, कहा- यहा आस्था का विषय है, लोग आप से आते हैं...
कानपुर में एक बार फिर कार सवार गिरोह सक्रिय: आठ दुकानों में चोरी, पुलिस ने CCTV के आधार पर दो को हिरासत में लिया
बरेली में चलीं धाएं-धाएं गोलियां, मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, दोनों पैर में लगी गोली
भाजपा ने रुद्रपुर से दिया विकास शर्मा को टिकट, अल्मोड़ा और हरिद्वार से इनको बनाया प्रत्याशी...
बाराबंकी: मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज युवक ने की थी महिला की हत्या, खेत में मिला था शव
Kanpur में KDA की 1.68 अरब की जमीन पर फर्जीवाड़ा: पनकी गंगागज में भूमि खताैनी दूसरे के नाम मिली दर्ज, विभागीय जांच में हुआ खुलासा