कानपुर: इस्कॉन मंदिर में विधायकों ने किये दर्शन, कहा- सुकून मिला

कानपुर: इस्कॉन मंदिर में विधायकों ने किये दर्शन, कहा- सुकून मिला
इस्कॉन मंदिर के बाहर फोटो खिंचवातीं महिला सदस्य।

कानपुर, अमृत विचार। कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मेलन में कानपुर पहुंची महिला विधायक गुरुवार को बिठूर स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंची। यूपी की 12 महिला विधायकों ने राधा-कृष्ण के दर्शन के साथ ही आरती की। पहली बार इस्कॉन पहुंची महिला विधायकों ने कहा कि यहां सुकून मिला है। 

यूपी विधानमंडल की सदस्य सुचिस्मिता मौर्य, गीता शास्त्री, विजमा यादव, इंद्राणी वर्मा, आशा मौर्या, डॉ. मंजू शिवाच समेत 12 महिला विधायक दोपहर करीब 12 बजे इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने पहुंची। पुजारी प्रशांत कुमार त्रिपाठी ने महिला विधायकों के डेलीगेट्स को मंदिर के इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वामी अभयचरणा रविंद्र भक्ति वेदांत ने 1966 में इस्कॉन के पहले मंदिर की न्यूयॉर्क में स्थापना की थी। इसके बाद 12 सालों में 6 महाद्वीपों में 108 मंदिर स्थापित किए गए। कानपुर के बिठूर में वर्ष 2014 में इस्कॉन मंदिर स्थापित किया गया था।

15 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद सबसे पहले महिला विधायकों को मंदिर के गौशाला में ले गए, जहां उन्होंने गोवंशों को हरा चारा खिलाया। महिला विधायकों को नौका विहार व गोवर्धन स्थल के दर्शन कराए गए, जहां भगवान की गोवर्धन लीला व कालिया नाग लीला का विस्तार से वर्णन किया गया।

मोदी नगर की विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इस्कॉन की ओर से बच्चों को भोजन वितरण जैसे कई सराहनीय कार्य किए जा रहे है। महिला विधायकों ने प्रभु की महाआरती में हिस्सा भी लिया, जहां उन्हें पटका पहना कर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur: वीना आर्या, राकेश तिवारी समेत दक्षिण जिलाध्यक्ष के लिये 29 आवेदन, प्रांतीय परिषद के लिए इतने लोगों ने किया आवेदन...