संभल: जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में अब 5 मार्च को सुनवाई

संभल: जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में अब 5 मार्च को सुनवाई

चन्दौसी, अमृत विचार: जिला न्यायालय के सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल स्थित चन्दौसी में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर की सुनवाई थी। जिसमें मस्जिद व मंदिर पक्ष ने अपने-अपने जवाब दाखिल किए। इसके बाद न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 5 मार्च की तारीख दी है। अब 5 मार्च को सुनवाई होगी। 

संभल की जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव 2 जनवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल स्थित चन्दौसी की न्यायालय में दाखिल की। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने पहले से ही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर की सुनवाई को निचली अदालत में 6 जनवरी तक की रोक लगाई थी। बुधवार को वाद की सुनवाई होनी थी। तो दोनों पक्षों के अधिवक्ता समय से न्यायालय पहुंच गए। जिसमें मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता अमीर हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट का आर्डर दाखिल किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के बाद ही अगली सुनवाई होनी चाहिए। जबकि उक्त वाद की सुनवाई निचली अदालत में ही होगी। जबकि दूसरे पक्ष आपत्ति दाखिल कर रहा है। न्यायालय ने सुनवाई के लिए 5 मार्च आगली तारीख दी है। सर्वे रिपोर्ट के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर लीक हुए है, उसके विषय में कोर्ट कमिश्नर से न्यायालय को जवाब लेने चाहिए। सर्वे रिपोर्ट की प्रति मिलने के बाद जवाब दाखिल किया जाएगा। 

वहीं दूसरी ओर मंदिर पक्ष के अधिवक्ता श्रीगोपाल शर्मा ने बताया कि न्यायालय में मस्जिद पक्ष की ओर से 5 व 6 जनवरी तक जवाब दाखिल करना था। जबकि उसने कोई जवाब दाखिल नहीं किया है। हमारी ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया कि मस्जिद पक्ष की जवाब देने के अवसर समाप्त किए जाए। बुधवार की न्यायालय में सुनवाई होने पर न्यायालय गेट पर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। तलाशी लेने के बाद ही वादकारियों को न्यायालय में पेश दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- संभल : सत्यवृत पुलिस चौकी की भूमि वक्फ संपति नहीं, समद के वारिसों ने दिया शपथ पत्र