Bareilly: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, रुपए मांगने पर चाकू से किया हमला

Bareilly: दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से लाखों की ठगी, रुपए मांगने पर चाकू से किया हमला

बरेली, अमृत विचार: दुबई में नौकरी लगवाने के बहाने से एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए गए। नौकरी न लगने पर पैसे मांगने पर आरोपियों ने मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया। कोर्ट के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

आजादनगर निवासी शिवम शर्मा के मुताबिक सतीपुर रोड नवादा शेखान निवासी परवेज और जमशेद से उनकी जान पहचान थी। दोनों ने बताया कि वह दुबई में किसी की भी नौकरी लगवा सकता है। वीजा, पासपोर्ट आदि में पांच लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि उनका साला अरविंद बेरोजगार था और उसकी नौकरी के लिए उन्होंने आरोपियों को पांच लाख रुपये दे दिए। 

एक माह बाद जब कोई नतीजा नहीं निकला तो उन्होंने 30 नवंबर को परवेज के नंबर पर कॉल करके पैसे मांगे। परवेज ने बताया कि वह नवादा जोगियान में भुगतान लेने के लिए आया है और यहां से पैसे मिलने पर वापस कर देगा। कुछ देर बाद परवेज और जमशेद के कहने पर वह नवादा रोड पर पहुंचे तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर दिया। थाना बारादरी में शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो कोर्ट की शरण ली।

यह भी पढ़ें- Bareilly: पाकिस्तान से भागना पड़ा...कई दिनों तक पैदल चले, फिर पहुंचे भारत, अब मिली नागरिकता