पीलीभीत: आंतकियों के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास, पेट्रोल पंप व ढाबों से कब्जे में लिए सीसीटीवी के डीवीआर

पीलीभीत: आंतकियों के नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास, पेट्रोल पंप व ढाबों से कब्जे में लिए सीसीटीवी के डीवीआर

पूरनपुर, अमृत विचार। पंजाब और पीलीभीत की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए आतंकियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए पुलिस अब तीसरी आंख की मदद लेगी। इसके लिए क्षेत्र के कई ढाबों और पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पुलिस की टीमों ने जानकारी की।  यहां से सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए डीवीआर कब्जे में लिए हैं। इसे लेकर खलबली मची रही।

मुठभेड़ में मारे गए आतंकी बीस दिसंबर को पीलीभीत आ गए थे। इसके बाद होटल में 25 घंटे रुके थे। इसके बाद 23 दिसंबर की सुबह उनका एनकाउंटर हो गया था। इस दौरान वह कहां-कहां गए और किसके संपर्क में थे। इसकी परतें पुलिस की छानबीन में खुलती जा रही है। पुलिस अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इनमें अधिकांश लोग गजरौला जप्ती के रहने वाले हैं। पुलिस आतंकियों से जुड़े सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर साक्ष्य एकत्र कर रही है। रविवार को पुलिस ने कस्बे के चारों ओर सड़कों पर के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस दौरान पुलिस ने पीलीभीत मार्ग पर पेट्रोल पंप, दुकान और ढाबों के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर कब्जे में ले लिए। जिससे खलबली मची हुई है। बताते हैं कि पुलिस ये पता लगा रही है कि आखिर होटल से निकलने के बाद तीनों आतंकी कहां गए और किसके संपर्क में रहे। टीमें कब्जे में लिए गए डीवीआर खंगाल रही है।

टाडा से जुड़े लोगों की जांच कर रही पुलिस
पूरनपुर में क्षेत्र में अस्सी नब्बे के दशक में अतंकी गतिविधियां तेज थी। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था। पूरनपुर इलाके के कई लोगों पर उस समय भी आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा था। जांच के बाद दर्जनों को टाडा में जेल भी हुई थी। हांलाकि इसमें अधिकांश लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य लोगों को साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने बरी कर दिया। यह मामला काफी चर्चा में रहा था।  एक बार फिर पूरनपुर में आतंकवादियों की दस्तक हुई। पुलिस आंतकियों के सभी संर्पकियों से शिकंजा कस रही है। इस दौरान टाडा के आरोपी रहे लोगों का भी इतिहास खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि रविवार को पुलिस ने टाडा के आरोपी रहे लोगों से पूछताछ भी की। दशकों बाद आतंकियों को लेकर एक बार फिर जांच पड़ताल शुरू होने से खलबली मची हुई है।  

पूरनपुर पहुंची दो कंपनी पीएसी
बीते दिनों मुठभेड़ में तीन आतंकियों के ढेर होने के बाद से ही जांच पड़ताल चल रही है। लगातार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पिछले एक सप्ताह से एसपी अविनाश पांडे कोतवाली पूरनपुर में में कैंप किए हुए हैं। कई थानों की फोर्स भी कस्बे में बनी हुई है। रविवार को दो कंपनी पीएसी भी पूरनपुर पहुंच गई। कोतवाली के पास पीएसी के ट्रक पहुंचते ही कई तरह की चर्चाएं होने लगीं। पीएसी के जवान कस्बे में रुके हुए हैं। बताते हैं कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी बुलाई गई है।