लखीमपुर खीरी : भक्ति और मस्ती के बीच नए साल का किया स्वागत

साल के पहले दिन हुआ सैर सपाटा, मंदिरों में हुआ भजन-कीर्तन

लखीमपुर खीरी : भक्ति और मस्ती के बीच नए साल का किया स्वागत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर समेत पूरे जिले के लोगें ने बुधवार को पूरे जोश और उत्साह के साथ नए साल 2025 का स्वागत किया। साल का पहला दिन मौज मस्ती से गुजारा और सैर सपाटा हुआ। अधिकतर लोगों ने साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों, चर्च, गुरुद्वारा में जाकर घर परिवार की खुशहाली की प्रार्थना के साथ की।

नए साल के पहले दिन सभी लोग खुश नजर आए। उनकी जुबां पर हैप्पी न्यू ईयर रहा। सरकारी, अर्ध सरकारी संस्थानों, बाजार सहित सभी स्थानों पर लोग एक-दूसरे को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं देते रहे। साल का पहला दिन लोगों ने मौज मस्ती और सैर सपाटा में गुजारा। शहर के प्रमुख पार्कों में लोगों की भारी भीड़ भाड़ रही। नए साल के पहले दिन मंदिरों, चर्च, गुरुद्वारा में भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। इससे मंदिरों पर भारी भीड़ भाड़ रही। शहर के प्रमुख संकटा देवी मंदिर में हालत यह रही कि लोगों को चार-चार घंटे लाइन में लगकर दर्शन करना का इंतजार करना पड़ा। तमाम लोग परिवार के साथ ओयल के पौराणिक ऐतिहासिक मेंढक मंदिर, देवकली तीर्थ, लिलौटी नाथ सहित कई मंदिरों पर भारी भीड़ भाड़ रही। श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं के दर्शन किए। परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर साल के पहले दिन की शुरुआत की।

14

बुके व गुलदस्तों की खूब हुई बिक्री
नए साल के आगाज को शानदार बनाने के लिए खासतौर पर युवाओं में काफी उत्साह रहा। एक-दूसरे से मिलने के लिए लोगों ने बुके और गुलदस्तों और की जमकर खरीदारी की। मंगलवार की शाम से खरीदारी का शुरू हुआ सिलसिला बुधवार की दोपहर बाद तक चलता रहा।

12

सुबह ही खनखनाने लगे मोबाइल फोन
मोबाइल पर कॉल कर नए साल की बधाई देने का सिलसिला सुबह करीब चार बजे से शुरू हो गया। लोगों ने घर से दूर रह रहे परिवार के सदस्यों, इष्ट मित्रों और रिश्तेदारों को कॉल कर नए साल की बधाई दी। बधाइयों और शुभकामनाओं का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : तेंदुए ने बछड़े को बनाया निवाला, जान बचाकर भागे किसान