लखीमपुर खीरी : चोर समझ कर युवक की कर दी पिटाई, हालत गंभीर

लखीमपुर खीरी : चोर समझ कर युवक की कर दी पिटाई, हालत गंभीर

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर की मिल रोड पर दुकानदारों ने एक युवक की चोरी के शक में जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया, तब पुलिस को सूचना दी गई।

 मंगलवार की देर शाम कोतवाली के निकट मिल रोड पर एक युवक बाइक के सहारे खड़ा था। दुकानदारों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। दुकानदार उसे उठाकर नगर के कई निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले गए, पर मामला मारपीट का जान निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। तब पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सीएचसी ले गई। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। युवक हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरई का बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला मारपीट का आया था, पर किसी की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : गन्ना भुगतान के लिए डोंगे में कूदे किसान, पुलिस उठा लाई उन्हें कोतवाली