बदायूं : पारस्परिक तबादला को शिक्षक तलाश रहे जोड़ीदार

तबादला के लिए शिक्षक ग्रुपों में संदेश होने लगे हैं वायरल 

बदायूं : पारस्परिक तबादला को शिक्षक तलाश रहे जोड़ीदार

बदायूं, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर परस्पर तबादले का फरमान जारी हो चुका है। तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का डाटा दस जनवरी तक पोर्टल अपलोड करने के लिए बीएसए को निर्देश मिले हैं। तबादला का आदेश आने के बाद शिक्षक जोड़ीदार की तलाश में जुट गए है। जोड़ीदार की तलाश में शिक्षकों के द्वारा ग्रुपों में संदेश भेजे जा रहे हैं। जो वायरल हो रहे हैं। 

परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक तबादले होने हैं। जिसका आदेश महानिदेशक शिक्षा के द्वारा जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया की रूपरेखा भी तय करते हुए दस जनवरी तक शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिए हैं। तबादले का आदेश जारी होते ही लंबे समय से एक ही घर से दूर दूसरे ब्लॉकों में कार्यरत शिक्षक खुश नजर आ  रहे हैं। तबादला नीति जारी होने के बाद अब अपने घर के नजदीक स्कूल में तैनाती पाने के लिए मशक्कत करने लगे हैं। मनचाहे ब्लॉक में जाने को शिक्षकों ने अपने जोड़ीदार की तलाश शुरू कर दी है। व्हाट्सएप ग्रुपों में शिक्षकों के  संदेश पहुंच रहे हैं। इस्लामनगर ब्लॉक में कार्यरत शिक्षक द्वारा ग्रुप में  ब्लॉक आने वाले शिक्षक से संबंधित संदेश भेजा। इसी तरह से आसफपुर में कार्यरत शिक्षक स्कूल ब्लॉक में आने की बात करते हए स्कूल की जिला और ब्लॉक मुख्यालय से दूरी जानकारी भी लिखी। ऐसे शिक्षक संदेश भेजकर संपर्क कर रहे हैं। ऐसी स्थिति एक जिले के दूरस्थ ब्लॉकों में कार्यरत उन सभी शिक्षकों के बीच बनी हुई जो अपने घर के नजदीक ब्लॉक में जाने के लिए जोड़ीदार की तलाश में जुटे हुए हैं।

ताजा समाचार

IRCTC करायेगा बेंगलुरु समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर, जानें कैसे करें आवेदन और लें फ्लाइट का मजा
हरदोई: आग में जल रही कबाड़ की मोटर फटने से कबाड़ी की मौत, साथी घायल
IND vs AUS 5th Test : ऑस्ट्रेल‍िया ने मैच किया रोमांचक, भारत के 6 व‍िकेट ग‍िरे...स्कोर 150 रन के करीब
IHF Trophy Men's Handball: बांग्लादेश और कजाकिस्तान के साथ भिड़ेंगे भारत के धुरंधर खिलाड़ी, पहले दिन ही उज्बेकिस्तान ने मेजबान भारत को दी शिकस्त
Bareilly: वेज स्टीकर लगाकर खिला दिया नॉन-वेज जिज्जा, जमकर हंगामा...डोमिनोज का कारनामा!
मां की मौत के बाद पड़ोसी की छत पर रात गुजारने को मजबूर बच्चे, वीडियो वायरल होने के बाद पहुंचे SDM