लखीमपुर खीरी : मौसम और हुआ सर्द, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
सूर्य भगवान के बुधवार को दर्शन न होने से परेशान रहे लोग
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पछुआ हवाओं का प्रकोप और तापमान में गिरावट का दौर बुधवार को भी जारी रहा। उधर, ठंड से बेहाल लोगों के लिए धूप का न निकलना और मुसीबत बन गया। इससे बुधवार कादिन बेहद ठिठुरन भरा रहा। सुबह से शाम तक लोग गलन से परेशान रहे, जिसका असर सड़क से लेकर घरों में दिखाई दिया। लोग गर्म कपड़ों से लेकर आग ताप कर ठंड से बचने का प्रयास करते रहे। सार्वजनिक जगहों पर दिन के समय अलाव न जलने से राहगीर, यात्री और कामगार सर्दी से परेशान रहे।
जिले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी धूप नहीं निकली। सुबह से लेकर रात तक तेज गति से पछुआ हवाएं ठिठुरन बढ़ाती रही। घर से बाहर निकले लोग ठंड के प्रकोप से खासा परेशान रहे। दिन में अलावा आदि का इंतजाम न होने से होने राहगीर ठंड से ठिठुरते नजर आए। सर्दी के सितम से बचने के लिए दुकानदार आग जलाकर तापते रहे। सड़क से निकलने वालों के लिए दुकानदारों द्वारा जलाई गई आग सहारा बनती रही। हालांकि दोपहर बाद चंद सेकेंड के लिए निकली हल्की सी धूप देखकर ठंड से मार से बेहाल लोगों के चेहरे खिल गए, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक चेहरे पर न टिक सकी। मंगलवार की अपेक्षा अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ तो वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री स सेल्सियस पहुंच गया।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : भक्ति और मस्ती के बीच नए साल का किया स्वागत