रायबरेली: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, बहन की मौत...भाई गंभीर

गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में मिट्टी ढुलाई में लगा है डंपर, परिजनों में मचा कोहराम

रायबरेली: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, बहन की मौत...भाई गंभीर

रोहनिया/रायबरेली, अमृत विचार। साल के पहले ही दिन हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना उस समय हुई जब दोनों भाई-बहन बाइक से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं डंपर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के बघौला गांव निवासी कुलदीप (22) पुत्र रामनाथ मंगलवार को बहन अंतिमा (18) को बाइक से लेकर क्षेत्र के होरेसा गांव में नोखेलाल के यहां बुआ के घर आया हुआ था। बुधवार की दोपहर दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी सूची-खरौली मार्ग पर अपटा मजरे इटौरा बुजुर्ग पुल के पास गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगे डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर पीछे बैठी अंतिमा सड़क पर गिर गई, जिसे डंपर ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं भाई कुलदीप दूसरी तरफ गिरने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। घायल कुलदीप को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: हत्या में गवाह भाई की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप