लखीमपुर खीरी : सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को कार ने पीछे से मारी टक्कर, मौत

लखीमपुर खीरी : सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को कार ने पीछे से मारी टक्कर, मौत

फरधान/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत बस्ती नेशनल हाईवे पर बुधवार की शाम सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा गोला-लखीमपुर के बीच बुधवार की शाम गांव आधारपुर के पास हुआ। गांव आधारपुर निवासी आशीष वर्मा (23) पुत्र राजेश कुमार अपने साले संदीप वर्मा निवासी छाऊछ के साथ नववर्ष की खुशियां मनाकर वापस घर लौट रहे थे। बाइक संदीप चला रहा था। गांव से पहले नाले के पास बाइक रोक कर संदीप लघुशंका करने चला गया। आशीष उसी बाइक पर बैठा था। तभी लखीमपुर से गोला की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे आशीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक कार में फंस गई। संदीप ने शोर मचाया तो राहगीरों ने कार समेत चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। बाद में उसे मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। उधर हादसे की खबर मिलते ही आशीष के परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : चोर समझ कर युवक की कर दी पिटाई, हालत गंभीर