पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत

पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत

बरखेड़ा,अमृत विचार। साइट पर काम देखने आए ठेकेदार की हादसे में मौत हो गई। वह पचास फिट ऊंचे टिनशेड पर चढ़े थे। बताते हैं कि सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे।  हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

मूल रुप से जनपद लखीमपुर खीरी के ईशानगर क्षेत्र के मुखलिसपुर के रहने वाले 46 वर्षीय रमेश चंद्र विश्वकर्मा पुत्र नकछेद प्रसाद ठेकेदारी करते थे। बरखेड़ा क्षेत्र के नोबल शुगर लिमिटेड में उनका काम चल रहा था। इसी को लेकर रविवार को वह साइट देखने के लिए आए थे।  वहां करीब 50 फिट ऊंचाई पर स्थित टिनशेड पर चढ़े थे।  इस दौरान टिनशेड नीचे गिर गया। ठेकेदार पचास फिट ऊंचाई से नीचे गिर गए और उन्हें आनन-फानन में पीलीभीत के अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जबकि परिवार का कहना है कि मौके पर ही मौत हो चुकी थी। साथ ही सेफ़टी को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। इसकी सूचना मिलने पर बरखेड़ा पुलिस अस्प्ताल पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के दो बच्चे हैं। पिता की मौत के बाद परिवार के भरण पोषण को लेकर चिंता बढ़ गई है। परिजन का रोकर बुरा हाल रहा।