कासगंज : कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन सीएमओ सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

फर्जी जॉनिंग लेटर देकर लगवा दिया था अस्पताल में सफाई कर्मी के पद पर

कासगंज, अमृत विचार। न्यायालय के आदेश पर सदर कोतवाली में तत्कालीन सीएमओ सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों पर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

शहर के बिलराम गेट चर्च कंपाउंड निवासी सुजीत कुमार पुत्र सतीश ने अपने अधिवक्ता द्वारा दाखिल की अर्जी में बताया 26 फरवरी2022 को ज्वानिंग लेटर देकर बिड़ला हॉस्पिटल में 50 हजार रुपए लेकर तत्कालीन सीएमओ डॉ. अनिल कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सुशील कुमार, अरबिंद कुमार, नवीन, पवन कुमार ने सफाई कर्मी के पद तैनाती करा दिया। उन्होंने पूर्ण रुप से अपनी सेवाएं दी। इसके बावजूद भी उनका वेतन नहीं मिला। वेतन न मिलने पर तत्कालीन सीएमओ से जानकारी की गई, लेकिन वह ज्वानिंग लेटर फर्जी निकला। बाद में पीडित सुजीत ने न्यायालय के आदेश पर सदर कोतवाली में तत्कालीन सीएमओ सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन सीएमओ सहित पांच स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ धोखाधडी करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पड़ताल के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। -लोकेश भाटी, इंस्पेक्टर, कासगंज

संबंधित समाचार