शहर में कोहरा, पहाड़ में निकल रही है धूप, ऐसा है नैनीताल जिले का मौसम...
हल्द्वानी, अमृत विचार: शीतलहर और कोहरे के बीच नए साल के पहले दिन सूरज ने पूर्वान्ह में कुछ देर तक दर्शन दिए हालांकि अपरान्ह होने तक हल्द्वानी फिर से कोहरे के आगोश में समा गया। शीतलहर से लोगों की कपकपी छूट रही थी। रात के समय ठंड और भी बढ़ गई। पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
नए साल के पहले दिन लोगों को ठंड से कुछ देर ही राहत मिली। हल्द्वानी में धूप ने अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रंग दिखाया।
बिठौरिया, पनियाली, दमुवाढूंगा, काठगोदाम आदि इलाकों में पूर्वान्ह के समय अच्छी धूप निकली लेकिन शहर के बाकी हिस्सों मुखानी, जजफार्म, देवलचौड़, टीपीनगर आदि में बेहद ही हल्की धूप निकली। अपरान्ह होने तक पूरे शहर में फिर से कोहरा छा गया। साथ ही शीतलहर भी चलने लगी। सर्दी का आलम यह रहा कि शाम के समय लोग जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले। साल का पहला दिन लोगों का कड़ाके की ठंड में ही बीता। हल्द्वानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि अगले चार से पांच दिनों तक शहर में इसी तरह का ही मौसम बना रहेगा। ठंड से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलेगी।
पहाड़ में निकल रही है धूप
मैदानी क्षेत्र में जहां कोहरे का प्रकोप है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में ही दिन के समय अच्छी धूप निकल रही है। मुक्तेश्वर में दिन का तापमान 18.8 डिग्री है जो नैनीताल जिले के मैदानी इलाकों से भी ज्यादा है। पहाड़ों में लोग दिन में गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं। मुक्तेश्वर के अलावा रामगढ़, ज्योलीकोट में भी दिन के समय अच्छी धूप निकल रही है।