गुजरात: नए साल पर सरकार का बड़ा फैसला, 9 नए नगर निगमों के गठन को दी मंजूरी 

गुजरात: नए साल पर सरकार का बड़ा फैसला, 9 नए नगर निगमों के गठन को दी मंजूरी 

अहमदाबाद। गुजरात मंत्रिमंडल ने बुधवार को नौ नगर पालिकाओं को नगर निगमों में बदलने को मंजूरी दी, जिससे राज्य में कुल नगर निकायों की संख्या बढ़कर 17 हो गई। नये नगर निगमों का गठन 14 वर्ष बाद किया गया है। गांधीनगर नगर निगम 2010 में सरकार द्वारा गठित किया गया आखिरी नगर निगम था। 

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में नौ नए नगर निगमों नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, नाडियाड, मेहसाणा, पोरबंदर और सुरेंद्रनगर के गठन को मंजूरी दी गई। गुजरात में वर्तमान में आठ नगर निगम हैं, जिनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर शामिल हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, “एक या दो दिन में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 14 वर्ष के अंतराल के बाद गुजरात में नये नगर निगमों का गठन किया जाएगा। इस फैसले के साथ ही नगर निकायों की संख्या बढ़कर 17 हो जाएगी।” 

उन्होंने कहा कि इस फैसले से सरकार को शहरी क्षेत्रों की उचित योजना बनाने और इन नगर निकायों को विकास के लिए अधिक धन उपलब्ध कराने तथा निवासियों के लिए नई सुविधाएं बनाने में मदद मिलेगी। इन नए नगर निगमों को एक अधिसूचना के माध्यम से गुजरात प्रांतीय नगर निगम अधिनियम, 1949 के अंतर्गत लाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- नये साल में सरकार का पहला फैसला किसानों को समर्पित: प्रधानमंत्री मोदी

ताजा समाचार

IRCTC करायेगा बेंगलुरु समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सैर, जानें कैसे करें आवेदन और लें फ्लाइट का मजा
हरदोई: आग में जल रही कबाड़ की मोटर फटने से कबाड़ी की मौत, साथी घायल
IND vs AUS 5th Test : ऑस्ट्रेल‍िया ने मैच किया रोमांचक, भारत के 6 व‍िकेट ग‍िरे...स्कोर 150 रन के करीब
IHF Trophy Men's Handball: बांग्लादेश और कजाकिस्तान के साथ भिड़ेंगे भारत के धुरंधर खिलाड़ी, पहले दिन ही उज्बेकिस्तान ने मेजबान भारत को दी शिकस्त
Bareilly: वेज स्टीकर लगाकर खिला दिया नॉन-वेज जिज्जा, जमकर हंगामा...डोमिनोज का कारनामा!
मां की मौत के बाद पड़ोसी की छत पर रात गुजारने को मजबूर बच्चे, वीडियो वायरल होने के बाद पहुंचे SDM