लखीमपुर खीरी : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

लखीमपुर खीरी : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

गोला सीएचसी में मौजूद परिवार वाले और लोग।

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नीमगांव थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

थाना फरधान क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी शोभित (23), हिमाांशु (22) और अर्पण कुमार 21 एक ही बाइक पर सवार होकर बुधवार को थाना नीमगांव के गांव सिकंद्रबाद जा रहे थे। नीमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सेखवापुर के पास  कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीनों घायल हाे गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा, जहां  चिकित्सकों ने शोभित और अर्पण कुमार को मृत घोषित कर दिया।  हिमांशु की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : मौसम और हुआ सर्द, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन