बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर भक्तों ने की नये साल की शुरुआत...
नैनीताल, अमृत विचार: साल के पहले दिन बाबा नीब करौरी महाराज का आशीर्वाद लेने वाले श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। कैंची धाम से भूमियाधार तक और भीमताल मार्ग में कई किमी लंबा जाम लगने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की जमकर फजीहत हुई। वाहनों का दबाव बढ़ने के बाद भवाली सेनेटोरियम और चौराहे से पुलिस ने श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम की ओर भेजा। मगर भीड़ इतनी अधिक थी कि शटल वाहन कम पड़ जाने से भारी संख्या में पर्यटक पैदल ही कैंची धाम की ओर रवाना हो गए।
बता दें कि थर्टी फर्स्ट पर नैनीताल समेत समीपवर्ती पर्यटन स्थलों में भारी संख्या में पर्यटक उमड़े थे। मगर पुलिस की ओर से विशेष यातायात प्लान लागू होने के कारण जाम की अधिक समस्या देखने को नहीं मिली। मगर साल के पहले दिन नैनीताल, भीमताल नकुचियाताल, सात ताल, मुक्तेश्वर समेत हल्द्वानी की ओर से कैंची धाम जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा।
सुबह से ही वाहनों का दबाव बढ़ा तो पुलिस की यातायात व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई। कैंची धाम से भवाली मार्ग में भूमियाधार तक, जबकि भीमताल मार्ग में कई किमी लंबी कतार लग गई। आनन-फानन में नैनीताल और भीमताल क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी भवाली की ओर रवाना हुए। भवाली रामलीला मैदान और सेनेटोरियम में ही पर्यटक वाहनों को रोक शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा गया। मगर श्रद्धालुओं की संख्या बेहद अधिक होने और कैंची धाम मार्ग में जाम लगने के कारण शटल वाहन भी कम पड़ गए। इस दौरान स्थापना दिवस जैसा माहौल दिखा। हजारों की संख्या में पैदल ही कैंची धाम पहुंच श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किये।