लखीमपुर खीरी : गन्ना भुगतान के लिए डोंगे में कूदे किसान, पुलिस उठा लाई उन्हें कोतवाली
राकिशसं के प्रदेश अध्यक्ष की चेतावनी पर छोड़े गए किसान
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। बजाज चीनी मिल पर पिछले सीजन का बकाया गन्ना भुगतान के लिए गन्ना बेचने आए कई किसान डोंगे में कूद गए। मिल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस किसानों को कोतवाली उठा लाई। राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा की चेतावनी पर मिल के अधिकारी कोतवाली से किसानों को लेजाकर किसान नेता को सौंप दिए।
पिछले सत्र और इस सत्र का बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर नये साल पर चीनी मिल गोला को गन्ना बेचने आए बघमरा निवासी संतोष सिंह, शशांक वर्मा और अनिल कुमार वर्मा अपने कई किसानों के साथ चीनी मिल के गन्ने के डोंगे में कूद गए। चीनी मिल अधिकारियों ने गोला कोतवाली पुलिस को बुलाकर डोंगे में बैठे संतोष सिंह और उनके साथियों को कोतवाली पहुंचा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा चीनी मिल पहुंचे। यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन से नारजगी जताई। इसके बाद मिल कारखाना प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा कोतवाली गए और किसान संतोष सिंह और उनके साथियों को चीनी मिल वापस लाकर श्रीकृष्ण वर्मा के समक्ष कर दिया। बताया जा रहा है इस बीच चीनी मिल की दो घंटे पेराई बाधित रही। पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने चीनी मिल के यूनिट हेड से कहा कि पिछले सत्र का अभी लगभग 50 करोड़ रुपये बकाया है।इस सत्र का भी लगभग ढाई करोड़ रुपये बकाया हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश के तहत खरीदे गन्ने का 14 दिन में भुगतान करने के आदेश हैं फिर भी गन्ना भुगतान नहीं दिया जा रहा है और किसानों के अपने बेचे गन्ने का पैसा मांगने पर बीच में पुलिस आ जाती है, जबकि बकाया गन्ना भुगतान दिलाने के लिए गोला पुलिस पीछे हट जाती है। मिल प्रबंधन ने आश्वस्त किया कि 15 जनवरी तक पिछले सीजन का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा और 17 जनवरी से नए सत्र का भुगतान भी शुरू कर दिया जाएगा।