बरेली: 22 वां दीक्षांत समारोह, मेधावियों को राज्यपाल ने दिए स्वर्ण पदक

बरेली: 22 वां दीक्षांत समारोह, मेधावियों को राज्यपाल ने दिए स्वर्ण पदक

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 22वां दीक्षांत समारोह सोमवार को मनाया जा रहा है। करीब 11:35 बजे दीक्षांत समारोह का आगाज हुआ। कुलाधिपति, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने शोभा यात्रा के साथ अटल सभागार में प्रवेश किया। पर्यावरण संबंधी गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

समारोह में 94 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 187 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा रही है। राज्यपाल डिजीलॉकर पर सांकेतिक डिग्री भी अपलोड करेंगी। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी पूरे देश में सबसे ज्यादा 4.8 लाख रिकार्ड ऑनलाइन कर प्रथम स्थान पर है। कुलाधिपति इंटरनेशनल ट्रांजिट हॉस्टल, इंक्यूबेशन पायलट फेसिलिटी सेंटर और डिजिटल  लर्निंग हब का शिलान्यास भी करेंगी। कार्यक्रम में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ डीएम और एसएसपी भी पहुंचे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी, बीआर अंबेडकर जालंधर के निदेशक विनोद कुमार कनौजिया, कुलपति केपी सिंह आदि मौजूद रहे।