Lucknow News: बाइक की फोटो खींचना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा भारी, बीच चौराहे पर भाई-बहन ने जड़े थप्पड़

Lucknow News: बाइक की फोटो खींचना ट्रैफिक सिपाही को पड़ा भारी, बीच चौराहे पर भाई-बहन ने जड़े थप्पड़

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर स्थित बल्दीखेड़ा मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार भाई-बहन को ट्रैफिक के सिपाही ने टोका और बाइक की फोटो खींच ली। इस पर भाई बहन ने सिपाही से गाली गलौज कर थप्पड़ जड़ दिए। राहगीरों को जुटता देख दोनों भाग निकले। सिपाही ने कृष्णानगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

टीपी लाइन में तैनात सिपाही सत्य प्रकाश सिंह की ड्यूटी शनिवार को बल्दीखेड़ा मोड़ पर थी। शाम को जाम लग गया। सिपाही जाम खुलवाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच विपरीत दिशा से बाइक पर युवक युवती आ गए। सिपाही ने टोका तो गाड़ी लहराते हुए भागने लगे।

सिपाही को फोटो खींचता देख बाइक सवार लौटे और गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद सिपाही का थप्पड़ जड़कर भाग निकले। सिपाही ने बताया कि जानकारी पर पता चला कि बाइक सवार साहिल और उसकी छोटी बहन आशियाना के पराग तिकोना पार्क के पास रहते हैं। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-Haryana-JK Election Results: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मतगणना शुरू, जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे