अयोध्या: सपा की पीडीए साइकिल यात्रा का हुआ जगह-जगह स्वागत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार: समाजवादी पार्टी की संविधान बचाओ, पीडीए सामाजिक न्याय साइकिल यात्रा आजमगढ़ से चलकर सोमवार शाम को गोसाईगंज पहुंची। इस दौरान जगह जगह साइकिल यात्रा का स्वागत किया गया। 

जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा व संयोजक कुणाल मौर्य सहित अन्य सपाइयों का स्वागत किया। मंगलवार को जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल के संयोजकत्व में शुरु हुई यात्रा में जिलाध्यक्ष  पारसनाथ यादव, राम सागर वर्मा, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष सियाराम निषाद, रोली यादव अमित वर्मा, अजय वर्मा शामिल हुए। सपा नेता सच्चिदानंद पांडे व डॉ एमपी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर अगुवाई कर रहे छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा कि इस समय सपा के पक्ष की लहर चल रही है। अपने वादे पर विफल सरकार को 2027 में बदल देना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- दुस्साहस : सोशल मीडिया ग्रुप पर युवती का आपत्तिजनक वीडियो वायरल

संबंधित समाचार