बलरामपुर: गांव के निकट तेंदुए की आमद से दहशत में है ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने बढ़ाई गस्त

बलरामपुर: गांव के निकट तेंदुए की आमद से दहशत में है ग्रामीण, वन विभाग की टीम ने बढ़ाई गस्त

गैंसड़ी/बलरामपुर, अमृत विचार। जिले के गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र हलौरा गाँव मे तेंदुआ दिखने से गाँव में दहशत व्याप्त है। घर से बाहर निकलने से लोग डर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर सड़क पार करते हुए देखा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ पर पिंजरा लगाया गया था। बारिश के कारण वहाँ कीचड़ हो गया जिससे तेंदुआ वहाँ नहीं जा रहा। 

ग्रामीणों ने मांग किया है कि पिंजरा वहाँ से हटाकर अन्य किसी स्थान पे रखा जाए जिससे तेंदुआ पकड़ा जाए गाँव के लोगों ने वन विभाग से जल्द कारवाई मांग की है। हालांकि वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है ताकि तेंदुए की दहशत का समाधान हो सके। 

यह भी पढ़ें:-Hardoi News: हरदोई में बुखार ने पकड़ी रफ्तार, मरीज हुए 1500 के पार, हास्पिटल में बढ़ाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर