लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ के दौरान भाग रहे एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली

12 घंटे के भीतर दूसरी बार हुई मुठभेड़

लखीमपुर खीरी: मुठभेड़ के दौरान भाग रहे एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत-बहराइच मार्ग के जालिम नगर पुल के पास रविवार की देर रात भाग रहे पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली जा धंसी। इससे वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। घायल पशु तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार की तड़के हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्कर मौके से भाग निकले थे। इन्हें पकड़ने के लिए एसपी ने टीमें गठित की थीं। सीओ धौरहरा पीपी सिंह के नेतृत्व में थाना ईसानगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम तलाश में लगी हुई थीं। सीओ पीपी सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर पीलीभीत-बस्ती हाईवे से होते हुए बहराइच भागने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई और पशु तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। जालिम नगर पुल के पास खड़े दोनों आरोपियों ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की, लेकिन खुद को घिरा पाकर आरोपी सोमिल ने ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली शाहजहांपुर के तालगांव निवासी सोमिल के पैर में लग गई। जिससे वह घायल हो गया। उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने उपचार कराने के बाद आरोपी का चालान भेजा है। बता दें कि थाना नीमगांव से गोकशी कर पिकअप में मांस लादकर आ रहे तस्करों की रविवार की तड़के खमरिया थाना क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ हो गई थी, पुलिस की गोली पैर में लगन से गांव मझगई निवासी गुलशेर घायल हो गया था। पुलिस ने गुलशेर और उसके साथी वकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सोमिल और उसका एक साथी भागने में सफल रहा था।

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...