Bareilly: नेता जी मेहरबान...हत्या की कोशिश करने वाले को हिरासत में लेते ही आने लगे फोन, पुलिस ने भेजा जेला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : इज्जतनगर पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस हिरासत से आरोपी को छुड़ाने के लिए रात भर नेताओं के फोन पहुंचते रहे। जेल भेजने से पहले मेडिकल परीक्षण के दौरान दरोगा की डॉक्टर से भी नोकझोंक हो गई। बाद में एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक ने सीएमओ से बात की, तब मेडिकल परीक्षण हुआ।

21 सितंबर को मुड़िया अहमदनगर निवासी अजयपाल यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस प्रकरण में अजयपाल की मां भगवान श्री ने मुकेश यादव, धर्मेंद्र प्रधान, आशीष पटेल, राहुल पटेल, मनोज कुमार, सुनील यादव, अमित यादव, पान सिंह, अमन, मनोज कुमार और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जबकि राहुल समेत अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। 

शनिवार को थाना इज्जतनगर पुलिस ने राहुल को एकतानगर स्थित एक मोबाइल शॉप के सामने से पकड़ लिया। इसके बाद उसे छोड़ने के लिए जनप्रतिनिधियों के फोन पुलिस के पास पहुंचने लगे। इस पर इंस्पेक्टर धनंजेय पांडेय ने उसकी गिरफ्तारी दिखा दी। एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक भी मॉनिटरिंग करते रहे।

रविवार सुबह को पुलिस राहुल को मेडिकल परीक्षण के लिए ले गई तो वहां डॉक्टर ने मेडिकल परीक्षण कर भर्ती करने के लिए कहा। डॉक्टर ने बताया कि राहुल सांस और हाइपरटेंशन का मरीज है। इस पर दरोगा ने ऐतराज किया तो नोकझोंक हो गई। दरोगा ने इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय को बताया। इसके बाद इंस्पेक्टर ने एसएसपी और एसपी सिटी को पूरा घटनाक्रम बताया। एसएसपी ने सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह से बात की। इसके बाद डॉक्टर ने रिपोर्ट दी, तब पुलिस ने राहुल को कोर्ट में पेश किया और जहां से उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अलादीन का चिराग बनी ATM! मशीन ने एक लाख से ज्यादा उगले रुपए, अब मुसीबत में पड़े लोग

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति