हाजी अली दरगाह को बम से उड़ा दूंगा... फोन कॉल पर मिली धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
मुंबई। महाराष्ट्र में विश्वप्रसिद्ध हाजी अली दरगाह को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सूत्रों के अनुसार दरगाह के आसपास वर्दी और सादे कपड़ों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आज जुमे की नमाज के दौरान दरगाह के प्रवेश और निकास द्वार पर विशेष व्यवस्था की गई थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाजी अली दरगाह ट्रस्ट के प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद अहमद ताहिर शेख ने गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके दरगाह के अंदर बम लगाने और उसे उड़ाने की धमकी देने के बाद शिकायत दर्ज करायी थी।
फोन करने वाले ने कथित तौर पर यह भी दावा किया कि जमीन उसकी है और उसने हस्तक्षेप करने की कोशिश करने वालों को जान से मारने की धमकी भी दी। स्थानीय ताड़देव पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच सीआईडी मामले की जांच कर रही है । इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : ट्रैक्टर के नीचे दबकर ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत, गुस्साएं लोगों ने पुलिस टीम को घेरा, जीप की हवा निकाली